21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा

24 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा उम्मीदवार जुलूस बना कर बाजे-गाजे के साथ नामांकन के लिए पहुंचेबरही. बरही में सोमवार को नामांकन स्थल पर भारी गहमागहमी रही़ उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के लिए गाजे-बाजे व सर्मथकों के भीड़ के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे. कई निवर्तमान मुखिया भी जुलूस बना कर सर्मथकों के साथ […]

24 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा उम्मीदवार जुलूस बना कर बाजे-गाजे के साथ नामांकन के लिए पहुंचेबरही. बरही में सोमवार को नामांकन स्थल पर भारी गहमागहमी रही़ उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के लिए गाजे-बाजे व सर्मथकों के भीड़ के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे. कई निवर्तमान मुखिया भी जुलूस बना कर सर्मथकों के साथ नामांकन करने पहुंचे़ वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करने वालों में भी काफी उत्साह देखा गया़ नामांकन स्थल बरही प्रखंड कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय परिसर में मेला लगा था़मुखिया पद पर 24 नामांकन : बरही प्रखंड में सोमवार को मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायत के 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया़ इनमें कोनरा पंचायत के निवर्तमान मुखिया मो ताजउद्दीन लल्लू, रानी चुआं पंचायत की रीता मुर्मू, दुलमाहा पंचायत की फिरदौसी परवीन, बरही पूर्वी पंचायत की सुमन देवी, विजैया पंचायत की मतीना खातून, डपोक पंचायत के दुखन पासवान (सभी निवर्तमान मुखिया) ने नामांकन दाखिल किया़ बरही पूर्वी पंचायत से रामेश्वर रविदास, अमित कुमार, संजय रविदास, विजैया पंचायत से दशरथ यादव, सुरेश महतो, खोडाहार पंचायत से शंभु सिंह, खिरोधर यादव, सुरेंद्र नारायण सिंह, करियातपुर पंचायत से किरण देवी, बरही पश्चिमी से लता देवी, रीना केसरी, डपोक पंचायत से अर्जुन रविदास, पंचमाधव पंचायत से कामेश्वर रविदास, केदारूत पंचायत से विशेश्वर यादव, अनुज सिंह, डपोक से उदय दास, धनवार से ममता देवी, मलकोको से उपा देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया़जिप उम्मीदवार विनोद सिन्हा ने मोटर साइकिल रैली की बरही पश्चिमी जिला परिपद सदस्य पद के उम्मीदवार विनोद सिन्हा सोमवार को बरही में मोटर साइकिल रैली निकाली़ रैली में 50 -60 मोटरसाइकिल पर उनके सर्मथक नारे लगाते हुए बरही के सभी प्रमुख मार्गों में घुमे़ मोटरसाइकिल रैली के बाद विनोद सिन्हा नामांकन दाखिल करने हजारीबाग चले गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें