30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ न सिंचाई की सुविधा, न रोजगार की व्यवस्था

लीड ़ न सिंचाई की सुविधा, न रोजगार की व्यवस्था 25हैज60 में-चुरचू-बहेरा का जर्जर रोडपंचायत वाच-चुरचू पंचायतकुल मतदाता 5512महिला 2704पुरुष 2808चरही. हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड अंतर्गत चुरचू पंचायत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. यहां बेरोजगारी मुख्य समस्या है. प्रत्येक वर्ष इस पंचायत से सैकड़ों युवक रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं. […]

लीड ़ न सिंचाई की सुविधा, न रोजगार की व्यवस्था 25हैज60 में-चुरचू-बहेरा का जर्जर रोडपंचायत वाच-चुरचू पंचायतकुल मतदाता 5512महिला 2704पुरुष 2808चरही. हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड अंतर्गत चुरचू पंचायत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. यहां बेरोजगारी मुख्य समस्या है. प्रत्येक वर्ष इस पंचायत से सैकड़ों युवक रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं. इस पंचायत में रोजगार नाम की कोई सुविधा नहीं है. पंचायत के लोग एक ही खेती धान पर निर्भर रहते हैं. वर्षा हुई तो पैदावार अच्छी होती है. वर्षा नहीं होती है तो सुखाड़ की मार पंचायतवासियों को झेलना पड़ता है. सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है. सिंचाई की सुविधा के अभाव में खेती नहीं हो पाती है. चुरचू- बहेरा रोड काफी जर्जर हो गया है. इस सड़क पर गाड़ी से तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. 2004 में वन विभाग द्वारा यह रोड बनाया गया था. लेकिन अब यह पूरी तरह से खराब हो गया है. इस पंचायत में चीरूबेड़ा, उबरी, पीपराबेड़ा, सिमराबेड़ा गांव आादिवासी बहुल गांव है. ये सभी गांव विकास से कोसों दूर है. गांव के लोगों को सरकारी सुविधा नहीं मिल पायी है. सड़क, बिजली, पानी व सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है. चुरचू में बिजली सब स्टेशन बनने को था जिसका शिलान्यास के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया. 2हैज61 में मुखिया प्रभावती देवी हर गांव में विकास का काम किये : प्रभावती देवी चुरचू पंचायत की मुखिया प्रभावती देवी ने कहा कि पांच वर्षों में मनरेगा से कुआं, रोड, तालाब, समतलीकरण, पीसीसी पथ, चापानल, नाली, सामुदायिक भवन व 13वें वित से कई विकास कार्य किये. पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्र लुकैया, चीरूबेड़ा, उबरी, पीपराबेड़ा, सीमराबेड़ा, लारा, डुमर, चुरचू, बाली, जोरदाग गांव में भी विकास के कार्य किये. चुरचू व आसपास के जरूरतमंद लोगों को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड से जोड़ा. हर वर्ग के लोगों को समान दरजा दिया. 2हैज62 में- दूसरे स्थान पर रहे होपोंटी मुर्मू पांच वर्ष भ्रष्टाचार हावी रहा : होपोंटी मुर्मू पिछले पंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रही होपोंटी मुर्मू ने कहा कि पांच वर्ष में कोई भी विकास कार्य धरातल पर नहीं उतर सका. पांच वर्षों तक भ्रष्टाचार हावी रहा. जनता के अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य नहीं हुआ. सिंचाई के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ. रोजगार के खोज में सैकड़ों युवकों का प्रत्येक वर्ष पलायान जारी रहा. विकास कार्य में बिचैलिया हावी रहा. शिक्षा की लचर व्यवस्था नहीं सुधरी. गिने-चुने लोगों को ही योजना का लाभ मिल पाया.यादों में 2हैज63 में- 1978 के चुनाव में सरपंच रह चुके हुलास यादव वर्तमान के चुनाव में ईमानदारी नाम की कोई चीज नहींचुरचू पंचायत से 1978 के चुनाव में सरपंच रह चुके हुलास यादव बताते हैं कि वर्तमान के चुनाव में ईमानदारी नाम की कोई चीज नहीं रही. कुर्सी पाने के लिए लोगों की होड़ मच जाती है. चुनाव में पैसे की गंगा बहा देते हैं. जनता भी पैसे पर बिक जाती है. चुनाव में दारू-मुरगा की पार्टी आम बात है. पहले के चुनाव में वैसा कुछ नहीं होता था. उस समय के लोगों में ईमानदारी साफ झलकती थी. वर्तमान में लोग मत को पैसा के सहारे बेच देते हैं. कैसा हो प्रतिनिधि 2 हैज 64, समाजसेवी जय प्रकाश यादव 2हैज 65 ,श्याम सुंदर भारती 2हैज 66,गुरूदयाल हांसदा 2 हैज 67 ,शंकर यादव 2 हैज 68 में- अर्जुन यादव 2 हैज 69,अनिल कुमार यादव 2हैज 70 ,नरेश यादव चरही. चुरचू पंचायत के बाली निवासी समाजसेवी जयप्रकाश यादव ने कहा कि पढ़ा-लिखा व एक-दूसरे के दुख-दर्द को समझनेवाला व्यक्ति ही मुखिया बने. गरीबों के हर सुख-दुख में शामिल हा. श्याम सुंदर भारती ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में बेहतर कार्य करने वाला ही प्रतिनिधि चुन कर आये. गुरुदयाल हांसदा ने कहा कि कृषि को बढ़ावा देने व गरीबों के दर्द को समझने वाला ही प्रतिनिधि बने. शंकर यादव ने कहा कि सभी से सामांजस्य बना कर काम करने वाला मुखिया हो. अनिल कुमार यादव ने कहा कि लोगों के हक व अधिकार को दिलाने वाला ही मुखिया बने. नरेश कुमार यादव ने कहा कि ईमानदार छवि का व्यक्ति ही प्रतिनिधि बने. धनेश्वर करमाली ने कहा कि पढ़ा-लिखा ही पंचायत का मुखिया हो. भेखलाल तुरी ने कहा कि मूलभूत समस्या को दूर करनेवाला ही प्रतिनिधि बने. महेंद्र राम ने कहा कि सम्मान दृष्टि से देखने वाला ही सरपंच, मुखिया व वार्ड सदस्य बने. डॉ सतेंद्र सत्यार्थी ने कहा कि जनता से जुड़ कर काम करनेवाला ही पंचायत का प्रतिनिधि बने. प्रबील यादव ने कहा कि ईमानदारीपूर्वक पंचायत का प्रतिनिधित्व करनेवाले को ही मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें