25 से 30 अक्तूबर तक होगा नामांकन -प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी पहले चरण में सतगावां, मरकच्चो व डोमचांच में होगा चुनावप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत होनेवाले प्रथम चरण के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की. पहले चरण का चुनाव सतगावां, मरकच्चो व डोमचांच में होगा. इसके लिए 26 से 30 अक्तूबर तक नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगा. 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. तीन व चार नवंबर को नाम वापसी की तिथि है़ पांच नवंबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. 22 नवंबर को सुबह सात बजे से तीन बजे शाम तक मतदान होगा. मतगणना छह दिसंबर को सुबह आठ बजे से होगी. जिला परिषद के लिए निर्वाची पदाधिकारी होगे एसीनामांकन को लेकर अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. जिला परिषद के उम्मीदवारों के नामांकन के लिए अपर समाहर्ता निर्वाची पदाधिकारी होंगे. पंसस पद के उम्मीदवार के लिए एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं मुखिया पद के प्रत्याशियों के लिए संबंधित प्रखंड के सीओ निर्वाची पदाधिकारी होंगे,जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों के निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ होंगे. किस प्रखंड में कितने मतदाता, कितने बूथ प्रथम चरण का चुनाव सतगावां में होगा. यहां कुल 117 भवनों में 152 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सतगावां प्रखंड में कुल मतदाता 47,249 हैं. इसमें पुरुष 25071, महिला 22178 है. सतगावां में नौ कलस्टर का गठन करने के साथ ही 18 सेक्टर बनाये गये हैं. वहीं डोमचांच में 189 भवनो में 250 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 74841 है. इसमें 39121 पुरुष व 35720 महिला मतदाता हैं. डोमचांच में तीन कलस्टर के साथ ही 23 सेक्टर बनाये गये हैं. इसके अलावा मरकच्चो प्रखंड में 159 भवनों में 188 मतदान केंद्र होंगे. यहां मतदाताओं की संख्या 58899 है. इसमें 30975 पुरुष व 27924 महिला मतदाता हैं. मरकच्चो में पांच कलस्टर का गठन करने के साथ ही 27 सेक्टर बनाये गये हैं. प्रथम चरण के कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ पर चार कर्मी की ड्यूटी रहेगी.
Advertisement
25 से 30 अक्तूबर तक होगा नामांकन
25 से 30 अक्तूबर तक होगा नामांकन -प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी पहले चरण में सतगावां, मरकच्चो व डोमचांच में होगा चुनावप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत होनेवाले प्रथम चरण के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की. पहले चरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement