बरही़ : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर गुरुवार को बरही थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बरही एसडीओ शब्बीर अहमद, डीएसपी सुनील कुमार, बीडीओ विवेक कुमार मेहता, थाना प्रभारी रामपूजन सिंह, प्रखंड प्रमुख रामसहाय महतो सहित विभिन्न दल के लोग व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे़
अध्यक्षता बरही एसडीओ शब्बीर अहमद ने की़ बैठक में दुर्गापूजा व मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष विनय साहू ने कहा कि मूर्ति स्थापना से लेकर 22 अक्तूबर को रावण दहन के कार्यक्रम तक प्रशासन पूजा पंडालों पर व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दे़ मूर्ति विसर्जन 23 अक्तूबर को होगा़ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दुर्गापूजा समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूजा समिति को हर तरह से प्रशासनिक मदद की बात कही़ मुहर्रम के जुलूस के समय को लेकर प्रशासन ने अखाड़ाधारी से जानकारी ली़ बैठक में राज सिंह चौहान, सुरेंद्र रजक, डॉ निजामुउद्दीन अंसारी, अब्दुल जलील, मुखिया मनोज दास, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दास, संतोष निषाद, वारिश अली, मेराज, पप्पू केशरी आदि उपस्थित थे़