टाटीझरिया : टाटीझरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव प्रथम चरण में 22 नवंबर को होगा. चुनाव को लेकर प्रखंड में सरगरमी तेज हो गयी है. सभी सीटों के लिए लोगों ने अपनी-अपनी दावेदारी शुरू कर दी है. यहां कुल 117 सीट पर चुनाव होना है. जिसमें सबसे अधिक 61 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं पुरुष मात्र 56 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इस चुनाव में 34 हजार 28 मतदाता मतदान करेंगे.
इनमें महिला मतदाता 15 हजार 981 और पुरुष मतदाता 18 हजार 47 शामिल हैं. प्रखंड की कुल जनसंख्या 48 हजार 548 है. इसमें अनुसूचित जाति 8620,अनुसूचित जनजाति 6299, पिछड़ी जाति 27908 एवं अन्य 5722 हैं.
टाटीझरिया में महिला होगी प्रमुख : प्रखंड में जिप सदस्य के लिए अनारक्षित अन्य सीट है. वहीं अनारक्षित प्रमुख पद पर महिला चुनाव लड़ेगी. 10 पंचायत समिति सदस्य में पांच महिला के लिए आरक्षित है.आठ पंचायत में से तीन पंचायत मुखिया के लिए महिला आरक्षित है. 97 वार्ड सदस्यों में 52 महिलाओं के लिए और 45 पुरुष के लिए सीट आरक्षित है.पंचायत में आरक्षित सीट : टाटीझरिया प्रखंड की खैरा पंचायत में मुखिया अनारक्षित महिला, पंसस अन्य पिछड़ा वर्ग महिला होगी.
झरपो में मुखिया अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, पंसस अनुसूचित जाति महिला, भराजो में मुखिया अनारक्षित अन्य, पंसस अनुसूचित जाति अन्य,डहरभंगा में मुखिया और पंसस अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य,धर्मपुर में मुखिया अनारक्षित अन्य, पंसस अनारक्षित महिला,डुमर छह में मुखिया अनुसूचित जाति अन्य, पंसस अनारक्षित महिला, डुमर सात में पंंसस अनारक्षित महिला, टाटीझरिया मुखिया अनारक्षित महिला और पंसस अनारक्षित अन्य, टाटीझरिया नौ में पंसस अनारक्षित अन्य,बेड़म में मुखिया अन्य,पंसस अनुसूचित जनजाति अन्य के लिए सीट आरक्षित है.
56 भवनों में बना है मतदान केंद्र टाटीझरिया बीडीओ मोनी कुमारी ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे प्रखंड में 56 भवनों में मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें अतिसंवेदनशील बूथ 40, संवेदनशील बूथ 64 और सामान्य बूथ 10 हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव में भाग लेनेवाले प्रत्याशी का जाति प्रमाण पत्र 15 नवंबर 2000 के बाद का बना होना चाहिये. जाति आरक्षण सीट के लिए चुनाव लड़नेवाली महिलाओं को अपने मायके से जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा.
छह कलस्टर होंगे : झरपो उत्क्रमित उवि,अमनारी मवि, प्रखंड मुख्यालय टाटीझरिया,उत्क्रमित उवि धरमपुर, डहरभंगा पंचायत भवन,उत्क्रमित मवि आंगो को कलस्टर बनाया गया है.कहां किनका नामांकन होगावार्ड सदस्य का नामांकन बीडीओ करेंगे. वहीं मुखिया का नामांकन सीओ,पंसस का एसडीओ और जिला परिषद सदस्य का नामांकन एसी (अपर समाहर्ता ) के यहां होगा.