गुमला : भारतीय जनता पार्टी गुमला के तत्वावधान में सोमवार को झूठा मुकदमा वापस लेने के विरोध में विरोध मार्च स्थानीय रौनियार बाल मंदिर के पास से निकाली गयी. नेतृत्व सांसद सुदर्शन भगत व विधायक कमलेश उरांव ने किया. विरोध मार्च में भाजपाई हाथों में तख्ती लिये मौन रूप से चल रहे थे.
तख्ती में झूठा मुकदमा वापस लो, भाजपा विजय मिश्र निदरेष है, एक तरफा कार्रवाई करना बंद करो आदि नारे अंकित थे. मार्च रौनियार बाल मंदिर से शुरू होकर पालकोट रोड, मेन रोड, जशपुर रोड होते हुए समाहरणालय परिसर में सभा में तब्दील हो गयी. समाहरणालय परिसर में पत्रकारों को सांसद सुदर्शन भगत ने बताया कि विगत 16 अक्टूबर को घटित घटना में भाजपा जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता रविंद्र सिंह पर मनगढ़ंत व झूठा आरोप लगा कर प्रशासन ने फर्जी प्राथमिकी दर्ज की है.
हम सभी भाजपाई व आम जनता शांति मार्च के माध्यम से जिला प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि प्रशासन झूठा केस हटा कर गुमला की सदभावना को बिगाड़ने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करें. सांसद ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच होने की मांग की. विधायक कमलेश उरांव ने कहा कि विगत उक्त घटना में दर्ज प्राथमिकी बिंदुवार बना कर भाजपा व बजरंग दल पर टारगेट किया गया है.
भाजपा जिलाध्यक्ष के विरोध में फर्जी मुकदमा दायर किया गया है. भाजपा विरोध मार्च के तहत प्रशासन से अपील करती है कि फर्जी मुकदमे को अविलंब हटाये. भाजपाइयों ने उपायुक्त के नाम पर उप विकास आयुक्त पुनई उरांव को ज्ञापन सौंप कर गुमला थाना कांड संख्या 344/13 की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
ज्ञापन सौंपने व विरोध मार्च में भाजपा उपाध्यक्ष विनोद कुमार, सविंद्र कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र प्रसाद सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वरूप कुमार, भूपन साहू, विनय कुमार लाल, भाजपा महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष गायत्री देवी, गायत्री शर्मा, महावीर पंडा, दिनेश्वर प्रसाद सहित सैकड़ों भाजपाई व आम जनता शामिल थे.