बरही : बरही थाना अंतर्गत गवास जंगल क्षेत्र में सुधीर कुमार यादव से अपराधियों ने 49 हजार रुपये लूट लिये. गिरिडीह जिला के बोंगाबाद थाना के मुंडहरी ग्राम निवासी सुधीर बाइक से जा रहा था. वह झुमरीतिलैया रलगडिया रोड स्थित सपंदना स्पूर्ति फाइनांस प्राइवेट कंपनी का कर्मी है. कंपनी महिला समूहों के विकास के लिए कार्य करती है. सुधीर सोमवार को महिला समूहों से जमा होनेवाली राशि का संग्रह कर बाइक से वापस झुमरी तिलैया जा रहा था.
रास्ते में बाइक पर सावर दो युवक अचानक आ धमके. रिवाल्वर का भय दिखा कर कलेक्शन की राशि 49 हजार लूट कर भाग गये. सुधीर का मोबाइल भी छीन लिया. घटना की सूचना मिलते ही बरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.