इटखोरी : मयूरहंड के जिप सदस्य राजेश सिंह उर्फ बबलू इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वे किंग मेकर की भूमिका निभा रहे हैं. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में बबलू सिंह का संपर्क अच्छा है. जिला परिषद चुनाव में उनका निर्णय किसी प्रत्याशी के लिए उलटफेर कर सकता है. ज्ञात हो कि मयूरहंड प्रखंड इस बार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है.
प्रमाणपत्र को लेकर परेशान है प्रत्याशी
इटखोरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशी प्रमाण पत्रों के फेर में पड़े हैं. अब तक यह नहीं बताया गया है कि कौन-कौन सा प्रमाण पत्र का जरूरत पड़ेगा. लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि अब तक मार्ग दर्शक उपलब्ध नहीं हुआ है. उपलब्ध होते ही सूचना पट में लगा दिया जायेगा.
नवरात्र की तैयारी पूरी
इटखोरी. प्रखंड में नवरात्र की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मां भद्रकाली मंदिर में कलश स्थापना की तैयारी की जा चुकी है. मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. माता के दरबार में बिहार व झारखंड के कई श्रद्धालु कलश स्थापित करने आते हैं. 10 दिन तक माता का दरबार सजा रहता है. प्रतिदिन सुबह चार बजे तथा संध्या छह बजे महाआरती होती है. नवरात्र के मौके पर माता का विशेष श्रृंगार पूजन होता है.