रिनपास में होगा राहुल का इलाज : जिला जज फोटो- 9सीएच 1 में प्रेस वार्ता करते जिला जज. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का असर जिला जज ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारीराहुल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है प्रतिनिधि, चतरासदर प्रखंड के सजना गांव निवासी राहुल (बेड़ियों में जकड़ा है) को एक-दो दिन में रिनपास (स्टेट हेल्थ मेंटल हॉस्पिटल) रांची भेजा जायेगा, ताकि राहुल सामन्य जीवन जी सके. झालसा की ओर से इलाज व अन्य खर्च का वहन किया जायेगा़ यह जानकारी गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश नारायण पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस में दी़ उन्होंने बताया कि झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह न्यायमूर्ति डीएन पटेल ने इस मामले को गंभीरता से लिया़ डालसा को राहुल को रिनपास भेजने का निर्देश दिया़ श्री पांडेय ने बताया कि राहुल मानसिक रूप से बीमार है़ छह-सात वर्ष की आयु में बीमार पड़ा था़ उसे इलाज के लिए गया भेजा गया था, लेकिन गरीबी के कारण उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया़ उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन, चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी व डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद को भेज कर इसकी जांच करायी गयी़ इस संबंध में उपायुक्त से भी विचार-विमर्श किया गया़ उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987 के तहत मानसिक रोगियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है़ मालूम हो कि छह अक्तूबर को प्रभात खबर में राहुल के बेड़ियों में जकड़े होने से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी़
Advertisement
रिनपास में होगा राहुल का इलाज : जिला जज
रिनपास में होगा राहुल का इलाज : जिला जज फोटो- 9सीएच 1 में प्रेस वार्ता करते जिला जज. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का असर जिला जज ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारीराहुल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है प्रतिनिधि, चतरासदर प्रखंड के सजना गांव निवासी राहुल (बेड़ियों में जकड़ा है) को एक-दो दिन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement