ईद–उल–अजहा की नमाज पढ़ी गयी
हजारीबाग : ईद–उल–अज़हा की नमाज हजारीबाग और सभी प्रखंडों के मस्जिदों में अदा की गयी. सुबह सभी मुस्लिम धर्मावलंबी मस्जिद नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे. जामा मसजिद में पहला जमात नमाज हाफीज कारी युनूस फैजी ने पढ़ायी.
उन्होंने मुसलिम भाइयों से अपील किया कि अल्लाह के राह में कुरबानियां दे. समाज में बेहतर काम करने के लिए समय और रुपये पैसे की कुर्बानी दे. सभी मिल जुल कर रहें. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिससे समाज में कोई दूसरे व्यक्ति को तकलीफ पहुंचे.
इस्लाम धर्म हमेशा एक दूसरे को इज्जत सम्मान और मेल जोल की बात कहता है. नमाज के बाद सभी लोग बुराइयों से तौबा करने और नेक रास्ते पर चलने के लिए दुहाई मांगी. जामा मस्जिद के बाहर सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह, नगर अध्यक्ष गोविंद राम समेत काफी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.
सभी ने बकरीद पर्व की बधाई दी. जामा मस्जिद के सचिव गुलाम मोइनउद्दीन आदि ने विधायक सौरभ नारायण सिंह को बधाई दी. इसी तरह शहर के सभी मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बाद दुआ मांगी गयी. एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की बधाई दी फिर लोगों ने अपने घरों में बकरे की कुर्बानी दी.