Advertisement
नप की बैठक: गरीबों को मिलेगा ब्रांबे आवास
हेरीटेज व प्रधान कैफेटेरिया का किराया तय नहीं हो सका हजारीबाग : नगर परिषद स्थायी समिति की बैठक सोमवार को अध्यक्ष अंजनी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 11 एजेंडों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया. इनमें कई एजेंडों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका जिससे वह स्थगित रहा. शहर में सफाई कार्य […]
हेरीटेज व प्रधान कैफेटेरिया का किराया तय नहीं हो सका
हजारीबाग : नगर परिषद स्थायी समिति की बैठक सोमवार को अध्यक्ष अंजनी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 11 एजेंडों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया. इनमें कई एजेंडों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका जिससे वह स्थगित रहा. शहर में सफाई कार्य के लिए बड़ा डस्टबीन व ट्रैक्टर के डाला की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया.
वार्ड पार्षदों से प्राप्त सूची के अनुसार एलइडी लाइट खरीदने का निर्णय लिया जायेगा. ब्रांबे आवास योजना के तहत जिन लोगों के पास घर नहीं है, उसे घर दिया जायेगा. इसके लिए लाभुकों को 25 हजार रुपये की राशि का भुगतान करना पड़ेगा. इसकी सूची सभी वार्ड पार्षदों से मांगी गयी है.
वर्तमान में जबरा स्थित ब्रांबे आवास में 109 लोग, शहरी क्षेत्र के आवास में 285 लोग तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग रह रहे हैं. नगर परिषद कर्मियों की मृत्यु होने पर उसके परिवार से एक व्यक्ति को दैनिक मजदूरी पर रखा जायेगा. शहरी क्षेत्र के खिरगांव बस पड़ाव व इंद्रपुरी टेंपो स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. टाउन हॉल के समीप नगर परिषद की दुकान का नाम ट्रांसफर राशि मेन रोड के दुकानों के तहत राशि ली जायेगी. इधर स्थानीय टाउन हॉल के सामने हेरीटेज और प्रधान कैफेटेरिया के किराया का निर्धारण नहीं हो सका.
यह मामला स्थगित रखा गया है. बैठक में उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, वार्ड पार्षद कामेश्वर गोप, अंजय पासवान, विजय कुमार चौधरी, विश्वनाथ विश्वकर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement