18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड कंपनी पर लाखों रुपये के गबन का मामला दर्ज

स्वभूमि रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड पर अपार्टमेंट देने के नाम पर ठगी का आरोप हजारीबाग : चिटफंड कंपनी स्वभूमि रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड पर 70 लाख रुपये गबन का मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है. रुपये की ठगी अपार्टमेंट देने का प्रलोभन देकर की गयी है. जिले के सैकड़ों लोगों से छोटी-छोटी किस्त […]

स्वभूमि रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड पर अपार्टमेंट देने के नाम पर ठगी का आरोप
हजारीबाग : चिटफंड कंपनी स्वभूमि रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड पर 70 लाख रुपये गबन का मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है. रुपये की ठगी अपार्टमेंट देने का प्रलोभन देकर की गयी है. जिले के सैकड़ों लोगों से छोटी-छोटी किस्त में रुपये ली गयी है. लाखों रुपये ठगी कर कंपनी के सभी कर्मी फरार हो गये. इसकी जानकारी मिलने पर जमा करने वाले लोग कंपनी के मुख्यालय कोलकाता पहुंच गया. कंपनी के संचालक, डायरेक्टर एवं अन्य कर्मियों ने जमाकर्ताओं के साथ गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया.
कंपनी पर कार्रवाई की मांग : सुभाष मार्ग जामा मसजिद निवासी ताबिस अकरम तथा अन्य लोगों ने राज्यपाल, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, कमीश्नर, डीसी, एसपी एवं सेबी रांची समेत अन्य पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया है.
आवेदन में चिटफंड कंपनी स्वभूमि रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड के संचालक व डायरेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. इसमें कहा गया है कि बेरोजगार युवकों को प्रलोभन देकर रुपये की ठगी की गयी है.
ताबिस अकरम ने कोर्ट में परिवाद पत्र दायर कर षडयंत्र के तहत जालसाजी एवं ठगी की नियत से अपार्टमेंट देने के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया है. कंपनी के हजारीबाग शाखा के संचालक शिवचंद जायसवाल साकीन 35, पांच बीएम रोड बदियावाटी हुगली पश्चिम बंगाल तथा उक्त कंपनी के डायरेक्टर पर आम जनता से ठगे गये रुपये को वापस करने के लिए प्रशासनिक कदम उठाने की मांग की है.
प्राथमिकी में चिट फंड कंपनी के रमेश सुबधी हुगली पश्चिम बंगाल, आसित घोष घोष पारा, 24 परगना, आलोक कुमार भट्टाचार्य, जोरासांको कोलकाता, सुकांता सरकार 24 परगना, गोपाल मालाकार सोनारपुर 24 परगना, सुब्रता मालाकार 24 परगना को आरोपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें