डोमचांच : प्रखंड के शिवसागर, टैक्सी स्टैंड, काली मंडा, बगड़ो, फुलवरिया, सपही, ढाब, मसनोडीह आदि जगहों पर दुर्गा पूजा हर्षोल्लास मनाया गया. शिवसागर में बंग समुदाय की महिलाओं ने विजया दशमी के दिन सिंदूर खेल कर मां को विदाई दी.
मंगलवार को विजया पूजन का आयोजन किया गया. वहीं काली मंडा में अरुण सिंह, मनोज जॉनी, सिकंदर राम, रिंकू सिंह, फुलवरिया में जिप सदस्य रामधन यादव, समाजसेवी कृष्ण मुरारी मेहता, बबुनी किशोर मेहता, अशोक मेहता, पिंटू साव आदि मौजूद थे.
मरकच्चो. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा का त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. कई क्लबों के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ मां दुर्गा को विदाई दी.
चंदवारा. चंदवारा के दुर्गा मंडप के अलावा भोंडो, मदनगुंडी, तिलैया डैम, कांटी बस्ती व ढाब थाम के दुर्गा मंडप में आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा की गयी. सोमवार को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. वहीं चंदवारा में आयोजित आरकेस्ट्रा को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. अध्यक्ष महानंद मोदी ने बताया कि आरकेस्ट्रा का आयोजन इसी सप्ताह में किया जायेगा.