बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के ग्राम बरकनगांगो में हुई मारपीट की घटना में 13 लोग घायल हो गये. जबकि दो की स्थिति गंभीर है. घटना 14 अगस्त को आपसी विवाद को लेकर हुई.
मारपीट में बालेश्वर यादव (40 वर्ष) पिता बबनी यादव, कोनगी यादव (45 वर्ष) पिता स्व बुलाकी यादव, विनोद यादव (18 वर्ष) पिता सरयू यादव, मनोज यादव 20 ( वर्ष) पिता बालेश्वर यादव, बीरबल यादव (35) पिता स्व बभनी यादव, दशरथ यादव (42) पिता ईश्वर यादव, इंद्रदेव यादव (40) पिता तालो यादव, लालमुनी यादव (45) पिता ¬तु यादव, कलिया देवी (40) पति महादेव यादव, धनेश्वरी देवी (35) पति दशरथ यादव, अरविंद कुमार (14) पिता महावीर यादव, पिंटू कुमार (15) पिता दशरथ यादव तथा महावीर यादव (55) पिता स्वतु यादव सभी ग्राम बरकनगांगो निवासी घायल हो गये.
घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया. जबकि चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बालेश्वर यादव एवं कोनगी यादव को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.