हजारीबाग : एनएच 100 विष्णुगढ़ पर स्थित अंबाडीह के निकट एक मोटरसाइकिल (जेएच02जेड/0382) ने एक युवक को धक्का मार दिया. जिससे सिलवारखुर्द गांव का पंकज कुमार पिता सरयू महतो की मौत हो गयी.
क्या है घटना : 14 अक्तूबर को देर शाम पंकज कुमार मूर्ति विसजर्न कार्यक्रम देख कर पैदल घर लौट रहा था. मोटरसाइकिल चालक सिलवार कला निवासी तिलक यादव अपनी बाइक पर तीन लोगों को बैठा कर घर जा रहा था. इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और पंकज को धक्का मार दिया.
ग्रामीण घायलावस्था में पंकज को सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही इसकी मौत हो गयी. सिलवारखुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चालक नशे में था. युवक को धक्का मार कर फरार हो गया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सदर सीओ शैलेश कुमार ने 10 हजार रुपये नकद पारिवारिक लाभ के तहत देने का आश्वासन दिया. बाइक को ग्रामीणों ने जब्त कर लिया है.