बरही : पारा शिक्षक संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने बरही में पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार मेहनत करने वालों के साथ ना इंसाफी कर रही है़
प्रदेश के लगभग एक लाख पारा शिक्षक ईमानदारी से विद्यालयों में शिक्षणकार्य करते हैं. पर वाजिब हक नहीं मिलता है़ चुनाव के समय पार शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने तथा सेवा स्थायीकरण का अश्वासन दिया गया था़
पर चुनाव जीतने के बाद सब भुल गय़े हमारी मांग है कि पड़ोसी राज्यों के तर्ज पर पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी की जाये व स्थायी वेतनमान दिया जाय़े नहीं तो हम पारा शिक्षक मुख्यमंत्री के समक्ष घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम चलाने को बाध्य होंग़े प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन के कार्यक्रम की तिथि के सबंध में राज्य कार्यकारिणी में तय किया जायेगा़
अध्यक्षता उपेंद्र पांडेय व संचालन इरफान ने किया़ बैठक में मनोज घोष, जगदीश प्रसाद, राकेश सिंह, नंदकिशोर पांडेय, सन्नौवर, दशरथ, अजय प्रजापति, आशिष ठाकुर, नीलू रजक, जुली कुमारी, स्वाती कुमारी, सुनील राम, कवीता कुमारी, रेणु गुप्ता, सुरेश ठाकुर, आशिष चौधरी, इंद्रदेव राम, दिनेश रविदास, रंजीत सिंह सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थ़े