आजसू की मानव श्रृंखला में जगह–जगह उमड़े लोग, उत्साहित थे कार्यकर्ता
हजारीबाग : आजसू पार्टी की मानव श्रृंखला में बुधवार को सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में मानव श्रृंखला नगवां सिंदूर से चरही घाटी तक बनी. इसका नेतृत्व सदर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रदीप प्रसाद ने किया. झमाझम बारिश के बावजूद कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए.
बारिश में भी सड़कों पर डटे रहे. लगभग 21 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में युवा, युवती, महिला–पुरुष, विकलांग, रिक्शा चालक और गणमान्य लोगों की भागीदारी ने आजसू नेताओं का उत्साह बढ़ा दिया. जगह–जगह पर ढोल–नगाड़ों के साथ मानव श्रृंखला में शामिल लोगों का अभिवादन किया जा रहा था. यातायात में कोई असुविधा न हो, इसका भी कार्यकर्ताओं ने ख्याल रखा.
आजसू पार्टी के नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से हजारीबाग के लोगों का जन समर्थन मिल रहा है, जरूर विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे. यह पूरी झारखंड वासियों की जीत होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया.
आजसू नेता विकास राणा, भैया संदीप, महिला मोरचा की अध्यक्ष संगीता बारला, सहानी एक्का व पार्वती सुमन के नेतृत्व में हजारों महिलाएं भी मानव श्रृंखला में शामिल हुईं.