18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरियाकरमा केंद्र से झारखंड व बिहार दोनों को फायदे

हजारीबाग. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान के आधारशिला समारोह में बिहार की राजनीति, झारखंड व केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत में ही इस कृषि अनुसंधान संस्थान के फायदे झारखंड और दक्षिण बिहार के लोगों को सर्वाधिक बताया. श्री मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि […]

हजारीबाग. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान के आधारशिला समारोह में बिहार की राजनीति, झारखंड व केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत में ही इस कृषि अनुसंधान संस्थान के फायदे झारखंड और दक्षिण बिहार के लोगों को सर्वाधिक बताया. श्री मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि दक्षिण बिहार से बहुत से लोग यहां नजर आ रहे हैं. श्री मोदी ने बिहार सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उपस्थित लोगों से कहा कि बिहार का भ्रमण कर रहा था. लोगों ने बताया कि बिहार के लोग हर वर्ष 400 करोड़ रुपये का मछली दूसरे राज्यों से आयात कर खाते हैं. बिहार में मत्स्य उद्योग की काफी संभावना है. सही तरीके से मछली उत्पादन हो तो बिहार के 400 करोड़ बचेंगे और लोगों को रोजी-रोटी मिलेगी. श्री मोदी ने पूर्वी भारत में बंद यूरिया के कल-कारखानों को शुरू करने में बिहार को याद रखा. बिहार में नये कल-कारखाना खोलने की भी बात की. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने संबोधन की शुरुआत ही बिहार का गौरव लौटाने और प्रधानमंत्री के आभार से किया. उन्होंने कहा कि 1934 में बिहार के समस्तीपुर से पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र दिल्ली चला गया था. पुराने बिहार में यह संस्थान को लौटाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. 68 वषार्ें तक पूर्ववर्ती हुक्मरानों ने इसे लाने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि गौरियाकरमा का अनुसंधान केंद्र झारखंड व बिहार का गोलंबर होगा. पटना से रांची जाने और इलाहाबाद से कोलकाता जाने में यह संस्थान बीच में पड़ेगा. बिहार के लोग जो सभा में आये हैं उन्हंे पूरा बतलाने का प्रयास किया गया कि यह संस्थान झारखंड मंें नहीं पुराने बिहार में लौटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें