कटकमसांडी : पेलावल ओपी में बिजली चोरी का मामला जेई राजेश निरंजन टोप्पो ने दर्ज कराया है. इसमें शिवदयाल नगर विष्णुपुरी के छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.
मोहन राम, सरिता कुमारी, बाल्मीकि प्रसाद, कैलाशनाथ दुबे,कमला देवी, लाल सत्यनारायण सिन्हा का नाम बिजली चोरी करनेवालों में शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.