जीटी रोड पर हुआ हादसा
रोलर पर सवार थे पिता-पुत्र
ट्रक के धक्के से गिर पड़े सड़क पर
सरिया थाना क्षेत्र के उरे निवासी थे
तोपचांची/हजारीबाग रोड : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित दयाबांस पहाड़ चौक के पास सड़क दुर्घटना में सरिया के उरे निवासी मौला बख्श और उसके पुत्र अली बख्श की मौत हो गयी. मौला सड़क पर अपने रोलर से रोलिंग का काम करता था. घटना शनिवार की सुबह सात बजे की है़ पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
कैसे घटी घटना : प्रत्यक्षदर्शियों एवं मृतक का भांजा मो आलम ने बताया कि तोपचांची से चुंगी रोड (निर्माणाधीन सड़क) का काम कर रोड रोलर लेकर मौला बख्स अंसारी (40) और उसका बेटा अली बख्स उर्फ बबलू (18) जीटी रोड पर जा रहे थे.
जैसे ही रोलर दयाबांस पहाड़ चौक के पास पहुंचा, पीछे से उसी सड़क पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया़ इससे रोलर असंतुलित होकर उलटी दिशा में घूम गया. इससे रोलर पर सवार पिता और पुत्र सड़क पर गिर पड़े और उसी ट्रक की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
इधर चालक ने ट्रक को भगाते हुए शिवा पेट्रोलियम के सामने खड़ा कर दिया और खलासी समेत फरार हो गया. घटना की खबर पाकर तोपचांची थाना के सअनि मनोज कुमार यादव दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ट्रक, रोड रोलर एवं शवों को अपने कब्जे में ले लिया. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम शव पहुंचा तो यहां मातम पसर गया. परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखें नम हो गयीं.