18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने जेसीबी ट्रैक्टर और रोलर फूंके

हजारीबाग. चुरचू थाना क्षेत्र के बेड़म गांव की घटना चुरचू : हजारीबाग के चुरचू थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़म गांव में शनिवार की रात करीब नौ बजे पहुंचे दो दर्जन से अधिक माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी, रोलर मशीन व एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. माओवादियों ने गांव के […]

हजारीबाग. चुरचू थाना क्षेत्र के बेड़म गांव की घटना

चुरचू : हजारीबाग के चुरचू थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़म गांव में शनिवार की रात करीब नौ बजे पहुंचे दो दर्जन से अधिक माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी, रोलर मशीन व एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. माओवादियों ने गांव के किशुन महतो के घर की छत में सो रहे ठेकेदार इंदर गोप के भतीजे सरोज यादव (मुंशी) की पिटाई की. वहीं मकान में सो रहे मजदूरों को डरा-धमका कर चुप रहने को कहा. रात 12़ 30 बजे माओवादी मुंशी सरोज यादव को अपने साथ लेकर गांव के पूर्वी छोर की ओर जंगल चले गये.

उन्होंने लेवी देने के बाद काम शुरू करने व मुंशी को छोड़ने का फरमान जारी किया है. जेसीबी के ड्राइवर धमेंद्र उरांव ने कहा कि माओवादी आकर मुंशी को खोज रहे थे. मुंशी की पिटाई की और सभी मजदूरों को चुप रहने को कहा. घटना से बेड़म व आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मजदूर भी काम करने से मना करने लगे हैं. वहीं निर्माण कंपनी को करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

रविवार की सुबह 7.45 बजे एसपी अखिलेश झा, चुरचू थाना प्रभारी राजीव रंजन घटनास्थल पर बाइक से पहुंचे. इनलोगों ने घटना की जानकारी ली. घटना के बाद चुरचू पुलिस, टाटीझरिया पुलिस, सीआरपीएफ चुरचू व जैप के जवानों ने बेड़म गांव के आसपास सघन छापामारी अभियान चलाया. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

पहले भी मिली थी धमकी

सड़क निर्माण को लेकर पहले भी माओवादियों ने ठेकेदार इंदर गोप को धमकी दी थी. लेवी नहीं मिलने के कारण माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

3.25 किमी लंबी सड़क बन रही

किमो से बेड़म तक 3.25 किमी सड़क वर्ष 2012-13 की है. यह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननी है. चुरचू थाना क्षेत्र में यह तीसरी घटना है. तीन माह के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें