द्वितीय श्रेणी से पास हुई थी संजू कुमारी
बरकट्ठा (हजारीबाग) : बरकट्ठा के बुचई गांव की छात्र संजू कुमारी (16) ने मैट्रिक में फेल होने की खबर सुन कर आत्महत्या कर ली, जबकि संजू द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी. वह छोटानागपुर उच्च विद्यालय बेड़ोकला से मैट्रिक की परीक्षा दी थी.
घटना बुधवार शाम की है. बुचई निवासी द्वारिका यादव की पुत्री संजू कुमारी को किसी ने मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने की खबर सुनायी. इससे हताश होकर संजू ने सल्फास की गोली खा ली. परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए हजारीबाग ले गये. जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों को संजू के परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने की खबर मिली. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.