हजारीबाग : केरेडारी स्थित पगार गांव के लोगों ने सोमवार की शाम चोर समझ कर एक व्यक्ति को दौड़ा–दौड़ा कर पीटा. सूचना पाते ही केरेडारी पुलिस वहां पहुंची. घायल व्यक्ति को कब्जे में कर प्रखंड अस्पताल ले गयी, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
उसकी पहचान करायी गयी, तो लोगों ने बताया कि वह विक्षिप्त था. शव को मुरदा कल्याण समिति के मो खालिद को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि शव को तीन दिन रखा जायेगा. उसके बाद मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा.