21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल का लक्ष्य से 42} अधिक उत्पादन

रांची : सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के पहले माह में लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. कंपनी का अप्रैल माह का लक्ष्य 3.37 मिलियन टन था. इसकी तुलना में 4.78 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ है, जो कि लक्ष्य से करीब 42 फीसदी अधिक है. कंपनी ने पिछले साल की तुलना 52.5 फीसदी […]

रांची : सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के पहले माह में लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. कंपनी का अप्रैल माह का लक्ष्य 3.37 मिलियन टन था. इसकी तुलना में 4.78 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ है, जो कि लक्ष्य से करीब 42 फीसदी अधिक है. कंपनी ने पिछले साल की तुलना 52.5 फीसदी अधिक ग्रोथ किया है.
कोल इंडिया भी उत्पादन लक्ष्य से आगे है. कोल इंडिया का अप्रैल माह का उत्पादन लक्ष्य 40.93 मिलियन टन था. इसकी तुलना में 41.53 मिलियन टन का उत्पादन हुआ है.
पांच कंपनियों ने लक्ष्य से कम तथा तीन कंपनियों ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. लक्ष्य से कम उत्पादन करनेवालों में इसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल तथा एनइसी है. सीसीएल, एसइसीएल तथा एमसीएल लक्ष्य से आगे रही हैं. पिछले साल की तुलना में दो कंपनियां ही उत्पादन में आगे चल रही हैं.
कोल इंडिया में अधिकारियों का प्रमोशन
कोल इंडिया के कई संवर्ग में इ-3 रैंक के अधिकारियों को इ-4 में प्रमोशन मिला है. कोल इंडिया ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. प्रमोशन पाने वाले अधिकारियोंका तबादला नहीं किया गया है. प्रमोशन वाले लिस्ट में सीसीएल व सीएमपीडीआइ के अधिकारी शामिल हैं.
इएंडएम : सीसीएल : वरुण कुमार, सैकत चटर्जी, विशाल, एचबी भुल्लर.
सीएमपीडीआइ : जीतेंद्र कुमार दीक्षित.
वित्त व एकाउंट : सीसीएल : विवेक कुमार एकधरा, मनीष गुप्ता, राजदीप चक्रवर्ती, मुन्ना लाल, पंकज लाल, सौरव डे, मिथिलेश कुमार, राजीव रंजन, प्रदीप कुमार सिंह.
सीएमपीडीआइ : संजय कुमार, अभिषेक मुंदहरा, राजेंद्र कुमार सिंह, रामकृष्ण गर्ग, अजय भरतिया.
उत्खनन : सीएमपीडीआइ : मुग्धा सोनी.
सीपी : सीएमपीडीआइ : गौरव अनुराग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें