हजारीबाग. विभावि अंतर्गत बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को कुलपति कक्ष के सामने धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर विद्यार्थी हो रहे प्रायोगिक परीक्षा के लिए विवि द्वारा बनाये गये नियम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. विभावि परीक्षा पर्षद ने प्रायोगिक परीक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक नहीं देने का निर्देश जारी किया है. साथ ही कहा है कि 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक दिये जाते हैं तो उसे अलग लिफाफा में बंद कर कारण बतायेंगे. इसी नियम को विद्यार्थी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. विभावि के सख्त रवैये से विभावि अंतर्गत प्राइवेट बीएड कॉलेज के संचालकों में खलबली मची हुई है. विभावि ने बीएड कॉलेज के प्रायोगिक परीक्षा को लेने के लिए कॉलेजों में सेंटर बनाया है. एक कॉलेज में लगभग पांच बीएड कॉलेजों की प्रायोगिक परीक्षा पांच मई से ली जा रही है. प्राइवेट बीएड कॉलेज के संचालक कॉलेजों में बनाये गये परीक्षा केंद्र को लेकर परेशान हैं. दूसरी तरफ विद्यार्थियों को जब पता चला कि प्रायोगिक परीक्षा में उन्हें 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक नहीं मिलेगा, तो ये लोग छह मई को कुलपति कक्ष के समक्ष धरना प्रदर्शन पर बैठ गये. इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ एलपी मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक नहीं देने का निर्णय विभावि परीक्षा पर्षद ने लिया है. इसका अनुपालन हमलोग कर रहे हैं. मुख्यालय में कुलपति के नहीं रहने के कारण धरना प्रदर्शन देने वालों से कोई वार्ता नहीं हो पायी.
Advertisement
विभावि: बीएड विद्यार्थियों ने किया धरना प्रदर्शन
हजारीबाग. विभावि अंतर्गत बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को कुलपति कक्ष के सामने धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर विद्यार्थी हो रहे प्रायोगिक परीक्षा के लिए विवि द्वारा बनाये गये नियम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. विभावि परीक्षा पर्षद ने प्रायोगिक परीक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक नहीं देने का निर्देश जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement