21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठीचार्ज के विरोध में अभाविप ने धरना दिया

हजारीबाग : प्राइवेट स्कूल में री एडमिशन व शुल्क वृद्धि का अभाविप कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. पिछले दिनों अभाविप छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. समाहरणालय के समक्ष अभाविप कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कार्यकर्ता लाठी चार्ज करनेवाले पुलिस के जवानों व पदाधिकारी पर कार्रवाई करने, […]

हजारीबाग : प्राइवेट स्कूल में री एडमिशन व शुल्क वृद्धि का अभाविप कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. पिछले दिनों अभाविप छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. समाहरणालय के समक्ष अभाविप कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
कार्यकर्ता लाठी चार्ज करनेवाले पुलिस के जवानों व पदाधिकारी पर कार्रवाई करने, पूरे झारखंड में सरकारी स्तर पर शुल्क का निर्धारण, परीक्षा में एकरूपता लाने की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभाविप 25 अप्रैल को चक्का जाम करेगा. धरना देनेवालों में मनोज गुप्ता, संजय मेहता, अमित चौबे, सुमित लहरी, जैकी पांडेय, आनंद सिंह, रौशन वर्मा, सत्येंद्र, प्रदीप, अजय भगत, अजय मेहता, आरण्य कुमार, राजेश, रवि रंजन, मृत्युंजय कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल हुए.
शिक्षा मंत्री को ज्ञापन : शिक्षा मंत्री नीरा यादव स्कूल चलें, चलायें अभियान में शामिल होने के लिए हजारीबाग आयीं थी. अभाविप कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया. 12 सूत्री मांगों को ज्ञापन में रखा. इसमें सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता बढ़ाने. आरटीइ को प्रभावित ढंग से लागू करने, स्टेट नेशनल एडवाइजरी काउंसिल गठन करने, जेट का अविलंब गठन करने, झारखंड स्कूल एक्ट 2015 लागू करने समेत कई मांगे शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें