11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों ने सीखे प्रबंधन के गुर

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में सोमवार को हजारीबाग के पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने व्याख्यान दिया. उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक प्रबंधन के विद्यार्थियों को प्रबंधन के गुर सिखायें. साथ ही विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की आर्थिक स्थिति के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. […]

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में सोमवार को हजारीबाग के पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने व्याख्यान दिया. उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक प्रबंधन के विद्यार्थियों को प्रबंधन के गुर सिखायें. साथ ही विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की आर्थिक स्थिति के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. प्रश्नकाल में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने विषय आधारित कई प्रश्न पूछे. जिसका जवाब यशवंत सिन्हा ने दिया.

उन्होंने कहा कि तकनीकी के बिना विकास का काम नहीं किया जा सकता है. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने विश्वविद्यालय के विकास के लिए यशवंत सिन्हा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए जानकारी दी. यशवंत सिन्हा ने भी विकास के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया. प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने भी संबोधित किया. एमबीए निदेशक डॉ एमके सिंह ने सभी का स्वागत किया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल हुए शिक्षक

विनोबा भावे विश्वविद्यालय एमसीए विभाग से दो शिक्षक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल हुए. कनु प्रिया गुप्ता व इंदु भूषण मणि कुजूर ने 14 दिनों का यह कोर्स बीआइटी मेसरा रांची में रह कर पूरा किया. यह कार्यक्रम एआइसीटीइ द्वारा प्रायोजित की गयी थी. यह जानकारी एमबीए निदेशक डॉ एमके सिंह ने दी.

मार्खम कॉलेज में होगा कैंपस सलेक्शन

मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स हजारीबाग में आइसीआइसीआइ की ओर से कैंपस सेलेक्शन होगा. प्राचार्य डॉ बीपी सिंह ने बताया कि स्नातक अर्थशास्त्र व वाणिज्य से उत्तीर्ण विद्यार्थी या स्नातक परीक्षा में इस वर्ष शामिल होनेवाले विद्यार्थी कैंपस में भाग ले सकते हैं. सभी विद्यार्थी इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ चंदन कुमार के पास पंजीयन करा ले. पार्ट-थ्री 2015 की परीक्षा समाप्त होते ही कैंपस सेलेक्शन की तिथि घोषित होगी.

जम्मू कश्मीर के विद्यार्थी के लिए सीट निर्धारित

विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेज व स्नातकोत्तर विभागों में जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों के लिए नामांकन की सुविधा होगी. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने सभी कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग को निर्देश दिया है कि सभी अपने विभाग में दो-दो सीट जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रखेंगे. ताकि उनका नामांकन इन सीटों पर लिया जा सके.

विषय विशेषज्ञों की सूची मांगी

विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने सभी विभागाध्यक्ष से विषय विशेषज्ञों की सूची मांगी है. शिक्षक नियुक्ति व प्रोन्नति को लेकर यह सूची मांगी जा रही है. जिसमें विभागाध्यक्ष विषयवार विषय विशेषज्ञों की सूची बनायेंगे. यह सूची जेपीएससी को सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें