हजारीबाग : जुलू पार्क स्थित एलआइसी सीएबी ब्रांच से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल (जेएच02टी/8238) की चोरी हो गयी. मोटरसाइकिल एलआइसी कार्यालय के कर्मचारी प्रदीप पासवान की है. ये अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर कार्यालय में काम कर रहें थे. दोपहर में कार्यालय से बाहर आये तो देखा कि मोटरसाइकिल नहीं है.
मामला दर्ज कराने में हुई परेशानी : एसपी अखिलेश झा ने लोगों की सहुलियत के लिए सदर थाना क्षेत्र में तीन टीओपी को प्रभावशाली बनाया है. जिससे टीओपी के आसपास के क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकें. लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इसकी एक बानगी गुरुवार को देखने को मिली.
गुरुवार को चोरी हुई मोटरसाइकिल का मामला दर्ज कराने के लिए भुक्तभोगी पहले सदर थाना पहुंचा. सदर थाना पुलिस ने उसे डीवीसी चौक स्थित टीओपी भेज दिया. यह कह कर कि यह घटना मेरे क्षेत्र में नहीं हुआ है. भुक्तभोगी और एलआइसी कार्यालय के कर्मचारियों ने जब डीवीसी स्थित टीओपी गये तो वहां के पुलिस पदाधिकारियों ने बड़ी बाजार टीओपी भेज दिया. यह कह कर कि यह घटना मेरे क्षेत्र का नहीं है. वहां से भुक्तभोगी और उसके साथी बड़ी बाजार टीओपी पहुंचे. आवेदन देने पर वहां पदस्थापित दारोगा व मुंशी ने भी आवेदन नहीं लिया.
यहां भी कहा गया कि यह मामला मेरे टीओपी क्षेत्र का नहीं है. वहां से ये लोग सदर इंस्पेक्टर से मिलने के लिए आये कि बताया गया कि ऐसी घटनाओं का मामला कहां दर्ज होगा. संयोगवश सदर इंस्पेक्टर अपने कार्यालय में नहीं थे. इस बात की चर्चा सदर थाना परिसर में खड़े लोगों के बीच शुरू हो गयी. इसकी भनक लगते ही सदर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी होने का आवेदन ले लिया. यहां बता दें कि जिले की पुलिस मोटरसाइकिल चोरी व अन्य चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करने से कतराते रहती है. इस तरह के कई मामले सामने आये हैं.