Advertisement
बगैर अनुमति के डीप बोरिंग करते वाहन जब्त
हजारीबाग : शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति के डीप बोरिंग करने वाले वाहन को नगर परिषद ने जब्त किया है. बाद में उक्त वाहन से आर्थिक शुल्क लेकर छोड़ दिया गया. यह जानकारी नगर परिषद उपाध्यक्ष आनंद देव ने दी. उपाध्यक्ष ने बताया कि शहर के कई क्षेत्रों में नगर परिषद से बिना अनुमति के […]
हजारीबाग : शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति के डीप बोरिंग करने वाले वाहन को नगर परिषद ने जब्त किया है. बाद में उक्त वाहन से आर्थिक शुल्क लेकर छोड़ दिया गया. यह जानकारी नगर परिषद उपाध्यक्ष आनंद देव ने दी.
उपाध्यक्ष ने बताया कि शहर के कई क्षेत्रों में नगर परिषद से बिना अनुमति के साधारण व डीप बोरिंग हो रही थी. नगर परिषद ने वाहन मालिक व मकान मालिक से पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक शुल्क वसूला है. श्री देव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति के कोई व्यक्ति डीप बोरिंग व साधारण बोरिंग का काम करता है, तो उस पर नगर परिषद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि बोरिंग के लिए निर्धारित शुल्क डीप बोरिंग में पांच हजार रुपये साधारण बोरिंग में पांच सौ रुपये जमा कर बोरिंग की अनुमति ले सकता है. स्थल निरीक्षण में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, वार्ड पार्षद अंजय पासवान, विजय चौधरी, पंकज गुप्ता, गजाला परवीन, मुरमय चाकी, रेखा सिंह, मो अख्तर, मीना प्रजापति सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement