17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में चार घायल

हजारीबाग : अलग–अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. पहली घटना एनएच-100 पर स्थित झुमरा के निकट घटी. इसमें विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलकरी गांव निवासी बालेश्वर महतो पिता मंगल महतो तथा घनश्याम महतो पिता स्व तुलेश्वर महतो घायल हो गये. दोनों विष्णुगढ़ से झुमरा जा रहे थे. मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो […]

हजारीबाग : अलगअलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. पहली घटना एनएच-100 पर स्थित झुमरा के निकट घटी. इसमें विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलकरी गांव निवासी बालेश्वर महतो पिता मंगल महतो तथा घनश्याम महतो पिता स्व तुलेश्वर महतो घायल हो गये.

दोनों विष्णुगढ़ से झुमरा जा रहे थे. मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दूसरी घटना एनएच-100 दारूजबरा के निकट घटी. इसमें महेलाल टुडू पिता लालो मांझी तथा राजेश यादव पिता सोनू गोप घायल हो गये. दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे. मोटरसाइकिल में एक ट्रक सट गया.

घायल महेलाल टुडू टाटीझरिया चपरा के रहनेवाले हैं. जबकि राजेश इचाक के करियातपुर के रहनेवाले हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें