10केरेडारी4में- वर वधूसौतेली मां ने दहेज की मांग को लेकर घर घुसने से मना कर दिया. फिर घर में ताला लगा कर निकल गयी. केरेडारी. विवाह करके घर पहुंचे वर- वधू ने पुलिस के नेतृत्व में घर का ताला तोड़ मंगलवार देर रात गृह प्रवेश किया. न्याय की मांग को लेकर वर- वधू बाराती सहित केरेडारी थाना पहुंचे. थाना को घेर लिया. काफी मशक्कत के बाद गांव के गणमान्य लोगों ने पुलिस के संरक्षण में घर घुसने का निर्णय लिया. थाना क्षेत्र के केमो निवासी अनुज कुमार पांडेय (पिता भुवनेश्वर पांडेय) ने बिना दहेज के आदर्श विवाह बड़ा अखाड़ा हजारीबाग में किया. लड़की हजारीबाग के लुटानवाडी के विद्या सागर ओझा कीपुत्री शिवानी कुमारी है. विवाह कर वर- वधू अपने पुश्तैनी घर केमो पहुंचे, तो उसकी सौतेली मां माया देवी (कराली उप मुखिया) ने दहेज की मांग को लेकर घर घुसने से मना कर दिया. घर में ताला लगा कर फरार हो गयी. वर, वधू मंगलवार संध्या चार बजे से लेकर देर रात तक दरवाजे पर खड़ा रहे. मौके पर थाना प्रभारी अनिल सिंह, मनोज साव, एसएस टोप्पो, कुलदीप तिवारी, सुनील पांडेय, मनोहर तिवारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
…. पुलिस की निगहबानी में गुह प्रवेश
10केरेडारी4में- वर वधूसौतेली मां ने दहेज की मांग को लेकर घर घुसने से मना कर दिया. फिर घर में ताला लगा कर निकल गयी. केरेडारी. विवाह करके घर पहुंचे वर- वधू ने पुलिस के नेतृत्व में घर का ताला तोड़ मंगलवार देर रात गृह प्रवेश किया. न्याय की मांग को लेकर वर- वधू बाराती सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement