17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन

10 हैज 60 में-धारना-प्रदर्शन में शामिल लोग.चरही. सीसीएल हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के तापिन नॉर्थ परियोजना के समक्ष विस्थापितों एवं प्रभावितों ने सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धारना-प्रदर्शन किया. धरना के कारण छह घंटे तक तापिन नॉर्थ परियोजनाओं का ट्रांसपोटिंग व आउट सोर्सिग बाधित रहा. सात सूत्री मांग में ओवर लोडिंग को हर हाल […]

10 हैज 60 में-धारना-प्रदर्शन में शामिल लोग.चरही. सीसीएल हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के तापिन नॉर्थ परियोजना के समक्ष विस्थापितों एवं प्रभावितों ने सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धारना-प्रदर्शन किया. धरना के कारण छह घंटे तक तापिन नॉर्थ परियोजनाओं का ट्रांसपोटिंग व आउट सोर्सिग बाधित रहा. सात सूत्री मांग में ओवर लोडिंग को हर हाल में बंद कराने, ब्लास्टिंग के दौरान क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत करने, विस्थापितों एवं प्रभावितों को रोजगार देना शामिल है. युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रियाज अहमद ने कहा कि जब तक विस्थापितों व प्रभावितों को न्याय नहीं मिलता हमारा आंदोलन जारी रहेगा. जेवीएम मांडू विधानसभा प्रभारी चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि विस्थापितों, प्रभावितों एवं वंचितोंे को हर हाल में रोजगार मिलना चाहिए. अगर उन्हें रोजगार नहीं मिला तो वृहद रूप से आंदोलन किया जायेगा. जिसकी सारी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी. वार्ता के बाद धारना-प्रदर्शन समाप्त हुआ. विस्थापितों व प्रभावितों ने मांग पत्र परियोजना पदाधिकारी को सौंपा. परियोजना पदाधिकारी ने आंदोलनकारियों से एक माह का समय लिया. मौके पर रामगढ़ जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया, युवा कांग्रेस विधान सभा प्रभारी देवलाल कुमार, जेवीएम प्रखंड महासचिव तामीर अंसारी, नरेश मुंडा, लालो मांझी, झामुमो नेता मुमताज अंसारी, राज कुमार साव, जीबराइल अंसारी, मनोज साव, अहमद, देवलाल कुमार, अर्जुन चौहान, मंटू कुमार, मुमताज अंसारी, राज कुमार, मजबुल हसन, शाहिद अंसारी, लालो मांझी, ललन गोप आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें