18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली

10हैज62 में-स्वच्छ अभियान जागरूकता रैली में शामिल महिला-पुरुषचरही. चुरचू प्रखंड के कानाबांद से बेलगडा तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली गई. इसका आयोजन सपार्ेट संस्था हजारीबाग व नाबार्ड रांची द्वारा किया गया. रैली में महिला-पुरुष शामिल थे. सभी ने स्वच्छ भारत हमारा है, हम न गंदगी फैलायेंगे और न फैलाने […]

10हैज62 में-स्वच्छ अभियान जागरूकता रैली में शामिल महिला-पुरुषचरही. चुरचू प्रखंड के कानाबांद से बेलगडा तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली गई. इसका आयोजन सपार्ेट संस्था हजारीबाग व नाबार्ड रांची द्वारा किया गया. रैली में महिला-पुरुष शामिल थे. सभी ने स्वच्छ भारत हमारा है, हम न गंदगी फैलायेंगे और न फैलाने देंगे का नारा लगा रहे थे. कानाबंाद में आयोजित सभा में अधीन महतो ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. हम स्वच्छ रहेंगे तभी हम अपने जीवन में खुशहाल रह पायेंगे. हमारा उद्देश्य हर गांव को खुशहाल बनाना है. रैली में चुरचू के कानाबांद, बेलगडा, पंदनाटांड़, डुमरिया, चीचीकला , जोरदाग, बाली, बगजोबरा, भींकरवा, झुमरिया, गोबरदहा गांव के लोग शामिल हुए. मौके पर सपार्ेट के मनोज यादव, कुलदीप, जोसेफ संदीप तिर्की, चोलेश्वर महतो, जीतन सोरेन, सुखदेव सोरेन, बासुदेव सोरेन, संतोष बास्के, महेंद्र किस्कू, अशोक महतो, निर्मल बास्के, सुखदेव किस्कू, बालेश्वर महतो, बाबूलाल हांसदा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें