बरकट्ठा : बरकट्ठा में कॉलेज की छात्र के साथ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस बाबत ग्राम सलैया निवासी इंटर की छात्र ने बरकट्ठा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ग्राम बदाही कोसमा निवासी विकास कुमार पिता मनोज प्रसाद के विरुद्ध यौन शोषण का आरोप लगाया है.
आवेदन में लिखा गया है कि कॉलेज आने–जाने के दौरान विकास के साथ मेरी दोस्ती हुई. इसके बाद वह शादी का प्रलोभन देकर मेरा पिछले तीन माह से लगातार यौन शोषण करता आ रहा है. शादी की बात कहने पर वह हर बार बात को टाल देता था और अब शादी करने से मुकर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग भेज दिया. जबकि आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है.