18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेमेंट व स्मॉल बैंक लायेंगे : जयंत

हजारीबाग : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार पेमेंट बैंक और स्मॉल बैंक लायेगी. जिस तरह मोबाइल रिचार्ज कूपन दुकानों से लेते हैं उसी तरह उपभोक्ता पान गुमटी, चाय गुमटी, किराना दुकान में भी पैसा जमा करेंगे और पैसा निकालेंगे. श्री सिन्हा सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस में ¬ण वितरण […]

हजारीबाग : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार पेमेंट बैंक और स्मॉल बैंक लायेगी. जिस तरह मोबाइल रिचार्ज कूपन दुकानों से लेते हैं उसी तरह उपभोक्ता पान गुमटी, चाय गुमटी, किराना दुकान में भी पैसा जमा करेंगे और पैसा निकालेंगे. श्री सिन्हा सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस में ¬ण वितरण समारोह में भाग लिया.

उन्होंने कहा कि टाटीझरिया और केरेडारी में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खुली. जनता को इससे काफी सुविधा होगी. होलीक्रॉस सोशल सर्विस सेंटर के 21 एसएचजी के लाभुकों को मंत्री के हाथों चेक दिलाया गया.

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जिले के 32 शाखाओं से 87 एसएचजी समूह के बीच लगभग 35 लाख रुपये का चेक बांटा गया. जयंत सिन्हा ने कहा कि ई गैलरी की सुविधा भी बैंकों की ओर से बढ़ेंगे. रामगढ़ में बीओआइ चट्टी शाखा मार्च ई गैलेरी से जुड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह एलपीजी गैस पहल योजना से जुड़ी है उसी तरह सभी स्कीम वृद्धा पेंशन एवं अन्य योजनाएं भी जुड़ जायेगी. स्वावलंबन स्कीम भी लोगों के लिए काफी उपयोगी बनाये जा रहे हैं.

दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होलीक्रॉस की सिस्टर रौसिली ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने व रोजगार से जुड़ने की जानकारी दी. आंचलिक प्रबंधक अमित रॉय ने बताया कि हजारीबाग के पगमिल शाखा को भी ई गैलरी से जोड़ा जायेगा. कोडरमा और चतरा में भी ई गैलेरी की सुविधा शीघ्र बहाल हो जायेगी. इस अवसर पर जैन भूषण, महाप्रबंधक राष्ट्रीय बैकिंग समूह झारखंड, उप क्षेत्रीय प्रबंधक आइसी मिश्र, एजीएम जेएन सिंह, साकेतपुरी शाखा के वरीय प्रबंधक एसएच नकवी, एलडीएम एनके सिंह, डीसी सुनील कुमार, विधायक मनीष जायसवाल, सुरेंद्र सिन्हा, टुन्नू गोप, कृष्णा सिन्हा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें