17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवेशन को सफल बनाने वाले सम्मानित हुए

हजारीबाग : जेवीएम का दो दिवसीय अधिवेशन के भव्य आयोजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग जिला जेवीएम की प्रशंसा की. केंद्रीय कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल की देखरेख में आयोजन की पूरी तैयारी की गयी थी. बाबूलाल ने कहा कि पार्टी को यह पूर्ण विश्वास था कि आयोजन की तैयारी में कोई कमी नहीं […]

हजारीबाग : जेवीएम का दो दिवसीय अधिवेशन के भव्य आयोजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग जिला जेवीएम की प्रशंसा की. केंद्रीय कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल की देखरेख में आयोजन की पूरी तैयारी की गयी थी.

बाबूलाल ने कहा कि पार्टी को यह पूर्ण विश्वास था कि आयोजन की तैयारी में कोई कमी नहीं होगी. इस विश्वास पर खरा उतरा है आयोजन की तैयारी. अधिवेशन के समापन मौके पर कार्यक्रम प्रभारी मनीष जायसवाल, सह प्रभारी शिवलाल महतो, योगेंद्र प्रताप सिंह को फूल माला व वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया.

गौतम सागर राणा व केपी शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उनका भी स्वागत किया. जेवीएम नेता अजरुन यादव, चौधरी प्रसाद, मनोज महतो, गिरजा शंकर, मो मोख्तार, नारायण साव, नवल मेहता, जानकी प्रसाद यादव, राजेश गुप्ता, चंद्रनाथ भाई पटेल, अशोक अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, बद्री मेहता, कलीम खान, भोला महतो, समसुद्दीन अंसारी, अजरुन राम, विनोद गुरु, सच्चिदानंद पांडेय, मो नईम, मो असलम, शंकर सिंह, सुरेश महतो, शंकरचंद पाठक, मनोज ठाकुर, मनोज गिरि, श्यामा देवी, दिलीप मिंज, हाफीज अब्दुल रज्जाक, अभिजीत कुमार समेत कई लोग सम्मानित हुए.

हाफिज अब्दुल रज्जाक समर्थकों के साथ जेवीएम में शामिल : हाफिज अब्दुल रज्जाक रोमी अपने समर्थकों के साथ जेवीएम में शामिल हो गये. मो इस्लाम, मो इम्तियाज, मो वसीम अकरम, मो बुलंद अहमद, खैरून निशा, गजाला परवीन, मो रियाजुल, आसमा खातून, रूमी खातून, मो वसीर (सभी रोमी गांव), इसी तरह पेलावल, चौथा रोमी, अतिया रोमी, खुटरा, आजाद नगर पगमिल, रोमी, अलगडीहा, मंडई, गदोखर समेत कई अन्य गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए. पार्टी महासचिव प्रदीप यादव ने सभी लोगों का स्वागत मंच पर किया.

डॉ अजय कुमार बड़कागांव आयेंगे : जेवीएम के सांसद डॉ अजय कुमार बड़कागांव विधानसभा के पतरातू प्रखंड का दौरा करेंगे. पार्टी नेता शिवलाल महतो ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांसद ने बड़कागांव विधानसभा में दौरा करने के आग्रह को स्वीकार किया. पार्टी की ओर से शीघ्र कार्यक्रम बनाकर सांसद को बुलाया जायेगा.

अध्यक्ष बनने पर बाबूलाल मरांडी का स्वागत : बाबूलाल मरांडी के अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद मंच पर उपस्थित नेताओं ने उनका माला व गुलदस्ता देकर स्वागत किया. अल्पसंख्यक मंच के अध्यक्ष खालिद खलील ने तलवार भेंट की. जानकी यादव एवं उनके समर्थकों ने भव्य माला भेंट किया.

स्वागत करनेवालों में नेहरू यादव, मो सलीम, जफरूल्लाह सादिक, नसीम अंसारी, राकेश शर्मा, बिच्छू सिंह, जावेद आलम, राजू खंडेलवाल, सुबोध सिंह शिवगीत, विजय वर्मा, मनोज गिरि, निश्चल, मनोज महतो, गिरजा सतीश समेत कई लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें