18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस दुकान के लिए समिति का पुनर्गठन होगा

हजारीबाग : जनवितरण प्रणाली को सुचारु रुप देने के उद्देश्य से डीसी डॉ मनीष रंजन ने वितरण सह निगरानी समिति को पुनर्गठित करने का निर्देश दिया है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पीडीएस दुकानों के लिए निगरानी समिति में वार्ड सदस्य अध्यक्ष होंगे. संबंधित दुकान के पांच कार्डधारी, एक भूतपूर्व सैनिक या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी […]

हजारीबाग : जनवितरण प्रणाली को सुचारु रुप देने के उद्देश्य से डीसी डॉ मनीष रंजन ने वितरण सह निगरानी समिति को पुनर्गठित करने का निर्देश दिया है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पीडीएस दुकानों के लिए निगरानी समिति में वार्ड सदस्य अध्यक्ष होंगे.

संबंधित दुकान के पांच कार्डधारी, एक भूतपूर्व सैनिक या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी सदस्य होंगे. समिति में आधी भागीदारी महिलाओं की होगी. समिति खाद्यान सामग्री, आयोडिन नमक, केरोसिन के वितरण पर नजर रखेगी. दुकान भंडारण का सत्यापन, निरीक्षण व प्रवेक्षण समिति करेगी. नगर पार्षद क्षेत्र में निगरानी समिति की अध्यक्ष नगर पार्षद अध्यक्ष,जबकि डीएसओ समिति के सदस्य सचिव होंगे.

डीसी ने खरीफ फसल के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग लेकर ग्रामवार, पंचायत वार एवं प्रखंड व जिला स्तर पर कृषि योजना तैयार कराया जाय. इस आधार पर खरीफ फसल कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कृषि पदाधिकारी को खाद्य, बीज आदि का आकलन करने का निर्देश दिया. कार्यशाला आयोजित कर खरीफ फसल को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें