हजारीबाग : बीएसएनएल में कार्यरत मजदूरों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही. इससे हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा एवं गिरिडीह में संचार व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.
उपभोक्ताओं की परेशानी और बीएसएनएल को होनेवाली आर्थिक क्षति के मद्देनजर हड़ताल समाप्त करने की मांग की गयी. संघ के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद, संयोजक संतोष कुमार तुरी ने मुख्य महाप्रबंधक झारखंड और महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन, रांची से 30 जुलाई को मुलाकात की.