18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य से पीछे है परिवार कल्याण पखवारा

– मो इलियास – सिमडेगा : जिले में परिवार कल्याण पखवारा कार्यक्रम लगभग फेल नजर आ रहा है. परिवार कल्याण प्रखंड कार्यक्रम का उदघाटन 11 जुलाई को किया गया था. जिसका समापन 31 जुलाई को होगा. इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों के पीएचसी को परिवार नियोजन का लक्ष्य दिया गया है. किंतु उक्त लक्ष्य […]

– मो इलियास –

सिमडेगा : जिले में परिवार कल्याण पखवारा कार्यक्रम लगभग फेल नजर रहा है. परिवार कल्याण प्रखंड कार्यक्रम का उदघाटन 11 जुलाई को किया गया था. जिसका समापन 31 जुलाई को होगा.

इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों के पीएचसी को परिवार नियोजन का लक्ष्य दिया गया है. किंतु उक्त लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है स्वास्थ्य विभाग. लक्ष्य को पूरा नहीं होता देख कार्यक्रम को 31 जुलाई से बढ़ा कर 24 अगस्त कर दिया गया है.

कार्यक्रम में इतनी उदासीनता बरती जा रही है कि अब तक लगभग 30 प्रतिशत ही उपलब्धि हासिल की गयी है. पूरे जिले में 1400 महिला बंध्याकरण, 300 पुरुष नसबंदी एवं 3360 कॉपर टी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किंतु 25 जुलाई तक मात्र 97 महिलाओं का बंध्याकरण, 43 पुरुष नसबंदी की गयी थी तथा 697 महिलाओं को कॉपर टी लगाया गया था.

लक्ष्य से कोसों दूर होने के कारण ही परिवार कल्याण पखवारा कार्यक्रम को 24 अगस्त तक बढ़ाया गया है. प्रखंडवार उपलब्धि पर नजर डालने पर स्थिति और भी दयनीय नजर आती है.

सिमडेगा प्रखंड में 207 के विरुद्ध छह महिला बंध्याकरण, 84 के विरुद्ध दो पुरुष नसबंदी एवं 424 के विरुद्ध 96 कॉपर टी, बानो प्रखंड के 152 के विरुद्ध 15 बंध्याकरण, 60 के विरुद्ध सात नसबंदी, 455 के विरुद्ध 120 कॉपर टी, बोलबा प्रखंड में 58 के विरुद्ध 14 बंध्याकरण, 23 के विरुद्ध पांच नसबंदी, 174 के विरुद्ध 10 कॉपर टी, जलडेगा में 169 के विरुद्ध 26 बंध्याकरण, 68 के विरुद्ध 10 नसबंदी, 507 के विरुद्ध 80 कॉपर टी, कोलेबिरा प्रखंड में 136 के विरुद्ध 10 बंध्याकरण, 55 के विरुद्ध आठ नसबंदी, 406 के विरुद्ध 100 कॉपरटी, कुरडेग प्रखंड में 164 के विरुद्ध 21 बंध्याकरण, 65 के विरुद्ध पांच नसबंदी, 492 के विरुद्ध 136 कॉपर टी, ठेठइटांगर प्रखंड में 164 के विरुद्ध चार बंध्याकरण, 65 के विरुद्ध पांच नसबंदी, 492 के विरुद्ध 134 कॉपर टी, एनएसी में 150 के विरुद्ध एक बंध्याकरण, 30 के विरुद्ध एक नसबंदी एवं 210 के विरुद्ध 21 कॉपर टी लगाये गये.

लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा : सीएस

सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज ने कहा कि लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण कार्य प्रभावित हुआ है. किंतु हड़ताल टूटने के बाद कार्य में तेजी आयी है और उम्मीद है निर्धारित तिथि तक लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें