बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम कोसमा घंघरी के बीच हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार रात जीटी रोड पर दो वाहनों के टकरा जाने से हुई.
इसमें सुरेंद्र कुमार 20 वर्ष (पिता साधु राम) ग्राम धरमा जम्मू कश्मीर तथा जुगनु कुरैशी 42 वर्ष (पिता रफिक अंसारी) ग्राम मुरादाबाद रोहतास बिहार निवासी घायल हो गये. घायलों को बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.