* डीएवी के दो छात्र नदी में डूबे
चरही (हजारीबाग) : परेज बोकारो नदी में नहाने गये दो स्कूली छात्रों के डूबने की आशंका है. चरही स्थित प्रेमनगर कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय चुनचुन सिंह (पिता राम सागर सिंह) का शव शुक्रवार सुबह नदी किनारे मिला. 16 वर्षीय शनि कुमार (पिता बैजनाथ नोनिया) का पता नहीं चला है. दोनों डीएवी तापिन नॉर्थ के 10वीं के छात्र थे. पुलिस लापता छात्र की खोजबीन में जुटी है. घटना गुरुवार शाम चार बजे की है. दोनों छात्र नहाने के लिए प्रेमनगर स्थित परेज बोकारो नदी में गये थे. उन्हें तैरना नहीं आता था.
* चाल धंसने सेदो मजदूर मरे
डोमचांच/फुलवरिया : खरखार पंचायत की पहाड़पुर में शुक्रवार को पत्थर खदान की चाल धंसने से मसनोडीह निवासी राजू मेहता व सिमरिया निवासी मुकेश यादव की मौत हो गयी. 17 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इनमें से कुछ लोगों को चोटें आयी हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक राजू व मुकेश के शव नहीं निकले थे. बताया जाता है कि, खदान की लीज खत्म होने के बावजूद खनन कार्य जारी था. शुक्रवार को ड्रिलिंग के दौरान चाल धंस गयी. इससे पांच शक्तिमान ट्रक व दो कंप्रेशर मशीन 200 फीट नीचे गिर गयी.
मशीन में सवार लोग फंस गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने खदान मालिक विनोद मेहता के साथ मारपीट की. लोगों ने कोडरमा– गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि मृतकों के शव नहीं मिलने तक घटनास्थल पर डटे रहेंगे. मौके पर डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी हेमंत टोप्पो, एसडीपीओ श्रवण कुमार, एसडीओ बिंदु माधव सिंह पहुंच गये थे.
* जमीन विवाद में वकील की हत्या
हजारीबाग : बरकट्ठा के पेसरा रोड पंचकेरी चौक के पास गंगपाचो गांव निवासी अधिवक्ता विनोद चौधरी की हत्या जमीन विवाद में सहोदर भाई, चाचा एवं चचेरे भाइयों ने कर दी. घटना गुरुवार देर रात की है. मृतक के भाई डेगलाल चौधरी के बयान पर 14 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने अधिवक्ता के चाचा जोबराज चौधरी, मंजित चौधरी व गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. अधिवक्ता सुभाष नगर मुहल्ला हजारीबाग में रहता था. इनके एक पुत्र व एक पुत्री हैं. दोनों विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थी हैं.
* बरकट्ठा विधायक की साजिश : डेगलाल
मृतक के भाई डेगलाल चौधरी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि बरकट्ठा विधायक अमित यादव की साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात आठ बजे वह अपनी पत्नी कुसेश्वरी देवी के साथ विवादित जमीन पर गये थे. इस जमीन पर जोबराज चौधरी से विवाद चल रहा है. धारा 107/144 का मामला कोर्ट में चल रहा है. जोबराज के परिजनों की रजामंदी से वहां घर का निर्माण कार्य चल रहा था. रात 11 बजे विनोद हजारीबाग कोर्ट से अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे.
विवादित जमीन के समीप जोबराज ने अन्य लोगों के साथ उन्हें घेर लिया व मारपीट करने लगे. यह देख डेगलाल व पत्नी भय से मकई के खेत में छुप गये. आरोपी विनोद को मरा समझ भाग निकले. इसके बाद डेगलाल विनोद के पास गया. वह गंभीर रूप से चोटिल था. तत्काल बरकट्ठा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना देने के चार घंटे बाद बरकट्ठा पुलिस पहुंची. इस दौरान विनोद तड़पता रहा. पुलिस के आने के बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.
* मुझे फंसाया जा रहा : विधायक
विधायक अमित यादव ने कहा कि वकील विनोद चौधरी की हत्या में राजनीतिक साजिश के तहत मेरा नाम घसीटा जा रहा है. बार एसोसिएशन व दूसरे दल के चंद लोग दबाव डाल कर इस तरह का बयान जारी कराया है. परिजनों पर मेरे खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया गया. विनोद चौधरी का अपने गोतिया से एक जमीन पर विवाद चल रहा था. मैं रांची में हूं, मुझे मामले की जानकारी मिली है.