हजारीबाग : अधिवक्ता विनोद चौधरी की हत्या से वकील समुदाय मर्माहत है. शुक्रवार को बार भवन में अधिवक्ताओं द्वारा शोक सभा की गयी. स्व चौधरी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वकीलों ने घटना की निंदा की और हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.
अधिवक्ताओं ने शोक सभा के बाद एसपी मनोज कौशिक से मुलाकात की. अधिवक्ताओं ने कहा कि वकील सुरक्षित नहीं है. इनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. जिस किसी ने भी विनोद चौधरी की हत्या की है उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग एसपी से की. हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करने परअधिवक्ता संघ 27 जुलाई को जिला परिषद को जाम करेगा.
संघ ने घटना की जानकारी झारखंड बार काउंसिल तथा बार काउंसिल ऑफ इंडिया नयी दिल्ली को दे कर कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि हत्यारा जो कोई भी है और जहां कहीं भी है खोज निकालेंगे. इसके बाद अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को संवेदना व्यक्त करने के बाद अपना कामकाज बंद रखा.
एसपी से मिलने वालों में बार एसोसिएशन के सचिव राजकुमार राजू, उपाध्यक्ष हीरालाल, मिथिलेश कुमार मन्ने, रंजन कुमार, बबलू कुमार, सुनील ठाकुर, भैया उत्तीम कुमार, कालीदास पांडेय, राजेश सिन्हा, संतोष पांडेय, अरुण प्रभात सिन्हा, भोला राम,प्रमोद सिंह, रूप सनातन, अशोक कुमार यादव सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे.