21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जनवरी तक लिया जायेगा आवेदन

हजारीबाग. कल्याण विभाग का पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक लिया जायेगा. इसमें ओबीसी, एसटी, अनुसूचित जनजाति के पोस्ट मैट्रिक छात्र आवेदन कर सकते हैं. पिछले साल हजारीबाग जिले से करीब 19 हजार छात्रों ने कल्याण विभाग का ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसमें 9,159 विद्यार्थियों को कल्याण विभाग का छात्रवृत्ति मिली. ओबीसी […]

हजारीबाग. कल्याण विभाग का पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक लिया जायेगा. इसमें ओबीसी, एसटी, अनुसूचित जनजाति के पोस्ट मैट्रिक छात्र आवेदन कर सकते हैं. पिछले साल हजारीबाग जिले से करीब 19 हजार छात्रों ने कल्याण विभाग का ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसमें 9,159 विद्यार्थियों को कल्याण विभाग का छात्रवृत्ति मिली. ओबीसी के 7,141, एसटी के 595 और एससी के 1450 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिली. राज्य के बाहर पढ़ रहे छात्रों की भी होगी छात्रवृत्ति भुगतान: जिला कल्याण पदाधिकारी रतीश सिंह ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष से राज्य से बाहर पढ़ने वाले पोस्ट मैट्रिक छात्रों की छात्रवृत्ति भुगतान जिला कल्याण कार्यालय से होगा. इससे पहले रांची कार्यालय द्वारा छात्रवृत्ति भुगतान किया जाता था. उन्होंने कहा कि ओबीसी छात्रों के लिए उसके माता-पिता का आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. इधर, अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए आय में की अधिकतम सीमा ढ़ाई लाख तक निर्धारित की गयी है, जो पिछले साल की तुलना में 50 हजार अधिक है. कैसे करें ऑनलाइन आवेदन: ओबीसी, एससी, एससी छात्र डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट झारखंड डॉट गर्वमेंट डॉन इन में लॉग इन करे. इसमें इ कल्याण ऑप्सन में जाये. इसके बाद पोस्ट मैट्रिक ऑप्सन में जाकर अपने आवेदन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें