21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीओपी दो को बनाया विशेष अनुसंधान केंद्र

हजारीबाग. लोहसिंघना मुहल्ला स्थित टीओपी दो को कार्य प्रभावी किया गया है. एसपी अखिलेश झा ने इस टोओपी को विशेष अनुसंधान केंद्र बनाया है. इसका विधिवत उदघाटन एसपी ने मंगलवार को किया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, मेजर राजेंद्र सिंह,सदर इंस्पेक्टर केके महतो और सदर थाना प्रभारी बीएन सिंह उपस्थित थे. टीओपी दो […]

हजारीबाग. लोहसिंघना मुहल्ला स्थित टीओपी दो को कार्य प्रभावी किया गया है. एसपी अखिलेश झा ने इस टोओपी को विशेष अनुसंधान केंद्र बनाया है. इसका विधिवत उदघाटन एसपी ने मंगलवार को किया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, मेजर राजेंद्र सिंह,सदर इंस्पेक्टर केके महतो और सदर थाना प्रभारी बीएन सिंह उपस्थित थे. टीओपी दो में जयदीप टोप्पो को प्रभारी बनाया गया है. एसपी अखिलेश झा ने कहा कि टीओपी दो के अंतर्गत आनेवाले मुहल्लेवासी अपना आवेदन इस टीओपी में दे सकते हंै. जांच के बाद इस आवदेन के आधार पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज होगी. एसपी ने कहा कि सदर अंचल के मामले के लिए विशेष अनुसंधान केंद्र लोहसिंघना टीओपी को बनाया गया है. मंगलवार से इस टीओपी का कार्य प्रभावी हुआ. वर्तमान में पांच पुलिस ऑफिसर, तीन सिपाही और 15 आर्म्स गार्ड को प्रतिनियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.कार्यक्षेत्र : टीओपी दो का कार्यक्षेत्र लोहसिंघना, शिवपुरी, पगमिल, ओकनी, मंडई, नूरा मुहल्ला होगा. इस क्षेत्र के लोग टीओपी दो में अपनी शिकायत दर्ज करायेंगे. यहां सनहा दर्ज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें