Advertisement
हाथियों ने घर तोड़े, फसल नष्ट की
बड़कागांव : बड़कागांव वनक्षेत्र में चार दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. इस कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं. हाथियों ने दर्जनों घर तोड़ डाले. फसलों को बरबाद कर दिया. इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है.हाथियों की संख्या 19 बतायी जा रही है. जिनके घर तोड़े : हाथियों ने सिकरी पंचायत स्थित सुपरी […]
बड़कागांव : बड़कागांव वनक्षेत्र में चार दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. इस कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं. हाथियों ने दर्जनों घर तोड़ डाले. फसलों को बरबाद कर दिया. इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है.हाथियों की संख्या 19 बतायी जा रही है.
जिनके घर तोड़े : हाथियों ने सिकरी पंचायत स्थित सुपरी मुहडर में बुधन महतो, सुधन महतो, तिलेश्वर भुइयां, धनु भुइयां का घर तोड़ दिया. चावल, धान, गेहूं, महुआ खा गये. सिरमा पंचायत के ग्राम पडरिया स्थित टेमा कूदर में कारीनाथ महतो का घर ध्वस्त कर दिया.
इससे दो दिन पहले ग्राम कुंदरू तथा कांडतरी में मारकुल लकड़ा, जॉन लकड़ा, नुवत लकड़ा, रजत तिर्की, ग्राम पडरिया पानी के ज्ञान तिग्गा, निवेश तिर्की, सुलेमान तिर्की, सुनील तिग्गा, बासो तिग्गा, नेमास तिर्की, अनिल तिग्गा, बासो तिग्गा, मानो तिग्गा, सुकेश तिग्गा के घरों को तोड़ डाला. फसल बरबाद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement