Advertisement
पढ़ाई पूरी नहीं, विद्यार्थी परेशान
इचाक : इचाक प्रखंड के कई गांवों में बिजली की अनियमित आपूर्ति व लो वोल्टेज का असर पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर पड़ रहा है. फरवरी और मार्च माह में सभी कक्षाएं की परीक्षा होने वाली है. सुबह-शाम बिजली काटे जाने क खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. बिजली की लचर व्यवस्था से विद्यार्थियों ने […]
इचाक : इचाक प्रखंड के कई गांवों में बिजली की अनियमित आपूर्ति व लो वोल्टेज का असर पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर पड़ रहा है.
फरवरी और मार्च माह में सभी कक्षाएं की परीक्षा होने वाली है. सुबह-शाम बिजली काटे जाने क खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. बिजली की लचर व्यवस्था से विद्यार्थियों ने नाराजगी व्यक्त की है. इस संबंध में मधु कुमारी ने कहा कि सामने परीक्षा है.
सुबह-शाम बिजली काट दी जाती है. जिससे पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती. परीक्षा की तैयारी कैसे करूं इसकी चिंता है. नंदन कुमार ने कहा कि बिजली नहीं रहने से मोबाइल चार्ज नहीं हो पाता है.
कॉलेज व दोस्तों से संपर्क नहीं हो पाता. पढ़ाई में होनेवाली कठिनाई का हाल दोस्तों से फोन कर लिया करता था. जो नहीं हो पा रहा है. बबलू कुमार ने कहा कि हमलोगों की सारी पढ़ाई ऑनलाइन होती है.
बिजली नहीं रहने के कारण कंप्यूटर नहीं चला पा रहे हैं. जिस कारण नेट से संबंधित जानकारियां उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. मंटू कुमार ने कहा कि घर पर हम सात भाई-बहन हैं. सभी की परीक्षा नजदीक है.
ऐसे समय में बिजली की आंख मिचौनी व बिजली काटे जाने से काफी परेशानी होती है. कम से कम सुबह-शाम बिजली मिलनी चाहिए. शिवानी वर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगी हूं. लेकिन बिजली सौतेलापन व्यवहार कर रही है.
पर्याप्त मात्र में गांव में केरोसिन भी नहीं मिलता. जिस कारण परीक्षा की तैयारी करने में काफी दिक्कतें होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement