हजारीबाग. कोयला लदा एक ट्रैक्टर और एक मारुति कार नंबर (बीआर17सी/ 3961) को मुफस्सिल थाना पुलिस ने जब्त किया है. ट्रैक्टर का चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जबकि मारुति कार का चालक सुबोध प्रसाद मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी इचाक थाना क्षेत्र के अलौंजा कला का रहनेवाला है. कच्चा कोयला लदे ट्रैक्टर को मुफस्सिल पुलिस ने सीतागढ़ पहाड़ के निकट मरहेता गांव के पास जब्त किया. ट्रैक्टर में तीन टन कोयला लदा है. मारुति कार में 10 बोरा पोड़ा कोयला ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में हत्यारी मोड़ के निकट पुलिस ने उसे पकड़ा. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया ट्रैक्टर बिना नंबर का है. ट्रैक्टर के चेचिस व इंजन नंबर से जानकारी ली जा रही है कि ट्रैक्टर किसका है. पुलिस के अनुसार कोयला चुरचू जंगल की ओर से लाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया. पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया. पकड़े गये दोनों वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
Advertisement
कोयला लदा एक ट्रैक्टर व मारुति कार जब्त, चालक गिरफ्तार
हजारीबाग. कोयला लदा एक ट्रैक्टर और एक मारुति कार नंबर (बीआर17सी/ 3961) को मुफस्सिल थाना पुलिस ने जब्त किया है. ट्रैक्टर का चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जबकि मारुति कार का चालक सुबोध प्रसाद मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी इचाक थाना क्षेत्र के अलौंजा कला का रहनेवाला है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement