18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट-थ्री के तीनों संकाय में छात्राओं ने मारी बाजी

* विभावि में स्नातक पार्ट-थ्री के विज्ञान कला, वाणिज्य तथा सभी व्यावसायिक पाठयक्रम का रिजल्ट जारीहजारीबाग : विभावि ने पहली बार स्नातक पार्ट-थ्री के विज्ञान, कला, वाणिज्य तथा सभी प्रकार के व्यावसायिक पाठयक्रम का रिजल्ट एक ही दिन में जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ एएम सिद्दीकी ने बताया कि झारखंड में यह पहला विश्वविद्यालय […]

* विभावि में स्नातक पार्ट-थ्री के विज्ञान कला, वाणिज्य तथा सभी व्यावसायिक पाठयक्रम का रिजल्ट जारी
हजारीबाग : विभावि ने पहली बार स्नातक पार्ट-थ्री के विज्ञान, कला, वाणिज्य तथा सभी प्रकार के व्यावसायिक पाठयक्रम का रिजल्ट एक ही दिन में जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ एएम सिद्दीकी ने बताया कि झारखंड में यह पहला विश्वविद्यालय है जिसने पार्ट-थ्री के लिए एक बार में सभी विषयों का रिजल्ट एक दिन में जारी किया है. परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में समाप्त हुई थी और जुलाई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया गया.

परीक्षा में 31668 परीक्षार्थी शामिल हुए : पार्ट-थ्री की परीक्षा में 31668 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें से 28484 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इसमें 5633 प्रथम श्रेणी, 21167 द्वितीय श्रेणी तथा 1684 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण होनेवालों का प्रतिशत 89.9 है.

* छात्राओं ने मारी बाजी
पार्ट-थ्री की परीक्षा में 17091 छात्राएं शामिल हुईं. इसमें 15406 छात्राएं उत्तीर्ण हुई. परीक्षा में 14577 छात्र शामिल हुए. जिसमें 13078 उत्तीर्ण हुए. छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 90 तथा छात्रों का 89 प्रतिशत रहा.

टॉपर में भी छात्राएं आगे : पार्ट-थ्री परीक्षा में 80 प्रतिशत छात्राएं टॉपर बनी हैं.
53 विद्यार्थियों का रिजल्ट पेडिंग: पार्ट-थ्री के रिजल्ट में 53 विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जिनका रिजल्ट पेडिंग हुआ है वे पार्ट-वन तथा पार्ट-टू का अंक लायेंगे तो उनका पार्ट-थ्री के पेंडिंग रिजल्ट में सुधार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें