कटकमसांडी : कटकमसांडीत्न पति ने पत्नी की टांगी से काट कर हत्या कर दी और बाद में जहर खा लिया. घटना कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपूंग गांव में घटी. हत्या बुधवार देर रात को की गयी.
क्या है मामला : लुपूंग गांव का प्रेम रविदास अपनी पत्नी सुमा देवी की हत्या टांगी से काट कर कर दी और खुद जहर खा लिया. प्रेम का इलाज पुलिस हिरासत में हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम हजारीबाग सदर अस्पताल में किया गया.
मृतक की मां मालती देवी के बयान पर कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज कराया गया. जिसमें प्रेम रविदास, सरिता देवी, भोला उर्फ मूलचंद को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुमा देवी अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गयी. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.