हजारीबाग : गांजा के साथ एक तस्कर को सदर थाना पुलिस ने बाल सुधार गृह मंडई के निकट सोमवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार गांजा तस्कर लातेहार जिला, बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूभात गांव का बिंदु कुमार केसरी (पिता स्व द्वारिका केसरी) है.
थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने जब्त गांजा का मूल्य एक लाख रुपये से अधिक बताया.
कैसे गिरफ्तार हुआ तस्कर : डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वह एक बड़े बाल्टी में गांजा का पैकेट भरकर शहर की ओर आ रहा था. सूचना पर सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी की गयी. पकड़ा गया तस्कर बाल सुधार गृह मंडई के निकट गांजा के खरीदार का इंतजार कर रहा था. इसी क्रम में वह पकड़ा गया.
पकड़े गये तस्कर ने बताया कि चौपारण थाना क्षेत्र के भलुवा गांव में ससुराल है. इसी गांव से गांजा लेकर हजारीबाग के मुकेश कुमार को बेचना था. वह कहां रहता है, इसकी जानकारी नहीं है. तस्कर के पास से छह किलो गांजा जब्त हुआ है. 10 दिन पहले भी सदर पुलिस ने 10 किलो गांजा जब्त किया था. इस मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावे पैंथर पुलिस अजीत कुमार, शबा अहमद, नंदकिशोर ठाकुर शामिल थे.